लुधियाना के फायरब्रिगेड में ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई हाईटेक फायर ब्रिगेड की गाड़ी  

लुधियाना के फायरब्रिगेड में ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई हाईटेक फायर ब्रिगेड की गाड़ी  

लुधियाना, दिवाली पर आग लगने की दुर्घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है। दिवाली पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लुधियाना के फायरब्रिगेड में एक अत्याधुनिक हाईटेक फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रबंध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई है जिसकी कीमत 12-13 करोड़ है।

150 से 200 फीट तक की ऊंचाई तक आग पर काबू पा सकते हैं

यह भी पता चला है कि इस फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से दमकल कर्मी 150 से 200 फीट तक की ऊंचाई तक की आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं। पंजाब में पहली बार ऐसा हुआ है कि ऐसी अत्याधुनिक गाड़ी किसी फायर ब्रिगेड में लाई गई हो। बता दें कि कुछ कागजी कार्रवाइयां पूरी करने के बाद इसे फील्ड में उतार जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट