लुधियाना के फायरब्रिगेड में ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई हाईटेक फायर ब्रिगेड की गाड़ी
लुधियाना, दिवाली पर आग लगने की दुर्घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है। दिवाली पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लुधियाना के फायरब्रिगेड में एक अत्याधुनिक हाईटेक फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रबंध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई है जिसकी कीमत 12-13 करोड़ है।
150 से 200 फीट तक की ऊंचाई तक आग पर काबू पा सकते हैं
यह भी पता चला है कि इस फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से दमकल कर्मी 150 से 200 फीट तक की ऊंचाई तक की आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं। पंजाब में पहली बार ऐसा हुआ है कि ऐसी अत्याधुनिक गाड़ी किसी फायर ब्रिगेड में लाई गई हो। बता दें कि कुछ कागजी कार्रवाइयां पूरी करने के बाद इसे फील्ड में उतार जाएगा।