प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से रौशन हुआ घर 

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से रौशन हुआ घर 

रायपुर, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोगों को काफी सुविधा मिलने लगी है। इस योजना के अंतर्गत घर की छतों पर सोलर प्लांट स्थापित करने से हितग्राहियों को बिजली बिल से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है। कोरबा जिले के ग्राम सिस के निवासी राधेश्याम राज का घर इन दिनों सौर ऊर्जा से रोशन है। कुछ महीने पूर्व उनके घर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता का हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया। राधेश्याम राज बताते हैं कि पहले विद्युत उपकरणों के अधिक उपयोग के कारण हर महीने बिजली बिल काफी अधिक आता था, जिससे घरेलू बजट पर अतिरिक्त भार पड़ता था।

राधेश्याम राज बताते हैं कि योजना के अंतर्गत प्राप्त सब्सिडी राशि उनके बैंक खाते में जमा हो चुकी है। इससे प्लांट की लागत में भी कमी आई है। सोलर ऊर्जा के उपयोग से उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे परिवार को आर्थिक राहत मिली है। वे बताते हैं कि इस योजना ने उनके घर को न केवल स्वच्छ ऊर्जा से प्रकाशित किया है, बल्कि आत्मनिर्भरता तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है। गांव में स्थापित इस प्लांट को देखने के लिए अन्य ग्रामीण भी उनके घर आते हैं, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है।