उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल को भारत सरकार ने सराहा

उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल को भारत सरकार ने सराहा

भोपाल, उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसानों के लिये मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बनाये गये एमपीएफएसटीएस (मध्यप्रदेश फार्मर सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम) को भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग द्वारा सराहा गया है। मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जिसके द्वारा भारत सरकार के एमआईडीएच (मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टीकल्चर) सुरक्षा पोर्टल के साथ एकीकरण की कार्यवाही की गयी है। संयुक्त सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण भारत सरकार प्रियारंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अन्य राज्यों से भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर तेजी से काम करने के निर्देश दिये।

आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती प्रीति मैथिल ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, वार्षिक कार्य-योजना तैयार करने, बजट आवंटन करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इसी क्रम में भारत सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा भी एमआईडीएस सुरक्षा पोर्टल तैयार किया गया है। मध्यप्रदेश में यह प्रक्रिया पूर्व से ही संचालित है। इसका भारत सरकार के निर्देशानुसार एमआईडीएस सुरक्षा पोर्टल के साथ सफलतापूर्वक एकीकरण किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी अनूप पंत, ज्वाइन डायरेक्टर सी.पी. गाँधी, असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज शर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ मोहित वर्मा तथा सुनेहा माथुर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती जयमाला सिंह, अशोक मिश्रा, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव सहित तकनीकी टीम के सदस्य शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार