ITF Triathlon Invitational प्रतियोगिता रजाली तमिलनाडु में
खेल अकादमी के आध्या, रोशन और दुर्विशा हुये, एशियन चैम्पियनशिप 2024 के लिए चयनित
खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई
भोपाल, भारतीय जल सेना द्वारा दिनांक 14 से 15 सितम्बर 2024 तक ITF Triathlon Invitational प्रतियोगिता का आयोजन रजाली तमिलनाडु में किया गया। नेवी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल अकादमी के 05 खिलाड़ियों ने 2 रजत और 01 कांस्य सहित 03 पदक प्राप्त किये। तीनों पदक विजेता खिलाड़ी आध्या सिंह, रोशन गौंड और कु. दुर्विशा पवार आगामी एशियन जूनियर / एशियन अंडर-24 चैम्पियनशिप 2024, साउदी अरब के लिए चयनित हुये है। INS रजाली (तमिलनाडु) मे आयोजित इस ट्रॉयथ्लॉन प्रतियोगिता में खेल अकादमी की आध्या सिंह ने अन्डर 23 महिला वर्ग में बेहतर खेल प्रदर्शन कर रजत, जूनियर पुरूष वर्ग में रोशन गोंड ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक और यूथ महिला वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी दुर्विशा पवार ने अच्छा खेल कौशल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के जूनियर इवेन्ट में अमन प्रजापति और यूथ इवेन्ट मे ध्रुव साहू ने छटवा स्थान प्राप्त किया। खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पदक विजेता खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जल सेना द्वारा दिनांक 14 से 15 सितम्बर 2024 तक ITF Triathlon Invitational प्रतियोगिता का आयोजन INS रजाली तमिलनाडु में किया गया, जिसमें खेल अकादमी के खिलाड़ियों आध्या सिंह, रोशन गौंड और कु. दुर्विशा पवार ने शानदार प्रदर्शन कर 02 रजत और 1 कांस्य पदक प्राप्त कर एशियन चैम्पियनशिप 2024 के लिए चयनित किये गये है। तीनो पदक विजेता आध्या सिंह, रोशन गौंड और कु. दुर्विशा पवार अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।