प्रो कबड्डी लीग: यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज से 25-25 से ड्रा खेला
पंचकुला
यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के मुकाबले में शनिवार को यहां 25-25 से ड्रा खेला। ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में प्रशांत कुमार राय के अंतिम मिनट में किये गये सफल रेड से यूपी योद्धा मैच ड्रा करने में सफल रहा। प्रशांत ने मैच में 12 अंक बनाये और वह शीर्ष स्कोरर रहे। थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने छह और अमित हुड्डा ने पांच अंक बनाये। मध्यांतर तक तमिल थलाइवाज की टीम 13-10 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ ने यूपी योद्धा ने बेहतर खेल दिखाया।