क्रिकेट के महा मुकाबले में मैच टाई हुआ तो कैसे होगा फैसला, जानिए नियम

क्रिकेट के महा मुकाबले में मैच टाई हुआ तो कैसे होगा फैसला, जानिए नियम

नई दिल्ली। दो बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 कप के फाइनल में 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से रविवार को टकराएगी। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान भारत मौजूदा विश्व कप में अभी तक अपराजेय है जबकि ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में 2 मैचों में हार मिली थी। भारत कंगारू टीम को लीग में मात दे चुका है। मुकाबले के दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। फैंस को पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच लोग यह जानने को आतुर हैं कि यदि मुकाबला टाई हुआ तो फिर क्या होगा? क्या 4 साल पहले वाला बाउंड्री काउंट फॉर्मूला अपनाया जाएगा या आईसीसी ने इसके लिए नया नियम लागू किया है। 

...तो दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा

यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला फाइनल बारिश में धुल जाता है तो फिर उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। मतलब साफ है कि ऐसी स्थिति में मुकाबला रिजर्व डे में पूरा होगा। अब सवाल यह है कि यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश विलेन बनती है और मुकाबला नहीं हो पाता है तो उस कंडीशन में क्या होगा। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा।

...तो सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला यदि टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा। यदि सुपर ओवर भी टाई हुआ तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा। यानी जब तक कोई टीम विजेता नहीं बन जाती तब तक सुपर ओवर होता रहेगा। इसके अलावा यदि किसी कारणवश सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट रूप से दोनों टीमों को विनर घोषित कर दिया जाएगा।

मैच टाई होने पर बाउंड्री काउंट से इंगलैंड ने बाजी मारी थी

साल 2019 में इंग्लैंड की टीम बाउंड्री काउंट के जरिए वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। हालांकि आईसीसी के इस नियम की उस समय जमकर आलोचना हुई थी। 4 साल पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं। मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया। फिर सुपर ओवर में भी स्कोर टाई हो गया। इसके बाद रिजल्ट के लिए बाउंड्री काउंट का सहारा लिया गया जहां इंगलैंड ने बाजी मारी। लेकिन इस विश्व कप में आईसीसी ने नया नियम लागू किया है।

अहमदाबाद का वेदर रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। रविवार, 19 नवंबर को अधिकतम तापमानडिग्री रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहेगी। मैच में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। हालांकि, शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट