सोनिया चहल फाइनल में

सोनिया चहल फाइनल में

नयी दिल्ली
भारत की सोनिया चहल(57 किग्रा) ने शुक्रवार को यहां 10वीं आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सोनिया ने अपने 57 किग्रा वर्ग में उत्तर कोरिया की सोन वा जो को रोमांचक मुकाबले में 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे और फाइनल राउंड में सोनिया ने आक्रामक प्रदर्शन किया और विपक्षी मुक्केबाज़ पर कई पंच बरसाते हुये राउंड और मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय मुक्केबाज़ ने 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से मैच जीता। 21 वर्षीय हरियाणा की मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जो फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद खुशी जताते हुये कहा कि मेरे लिये यह मुश्किल बाउट थी क्योंकि मेरी विपक्षी काफी मजबूत थी। मैंने लगातार अपनी तरफ से मजबूती दिखाई और तीसरे राउंड में मैं ज्यादा आक्रामक रही। मैं अब फाइनल बाउट के लिये पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे स्वर्ण जीतने की पूरी उम्मीद है।