glowing face: चेहरा हमेशा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रखना चाहते है, तो अजमाइये ये उपाय

glowing face: चेहरा हमेशा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रखना चाहते है, तो अजमाइये ये उपाय

आजकल मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध है। लेकिन इनका इस्‍तेमाल जब तक होता है चेहरा ग्‍लोइंग और हेल्‍दी रहता है। अगर आप चेहरे को हमेशा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रखना चाहते है तो आप अपने प्रोडक्‍ट्स में एलोवेरा को शामिल कर सकते है। एलोवेरा में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ विटामिन ए, बी, सी और ई जैसे गुण होते हैं। साथ ही इसे इसकी हीलिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है।

रात के समय भी चेहरे पर एलोवेरा लगाया जा सकता है

वहीं, एलोवेरा में अच्छी मात्रा में अमीनो एसिड्स होते हैं जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं। रात के समय भी चेहरे पर एलोवेरा लगाया जा सकता है। अगली सुबह उठने के बाद यह स्किन पर गहराई से चमक लाने में प्रभावी होता है। जानिए रात के समय चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा एक चमत्कारिक इंग्रीडियंट (miracle ingredient)
एलोवेरा एक चमत्कारिक इंग्रीडियंट है, जिसका उपयोग प्राचीन काल से अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ के लिए किया जाता रहा है। हालांकि शुद्ध जेल 99% पानी से बना है, अन्य 1% में 75 शक्तिशाली घटक होते हैं, जिनमें से मुख्य हैं: विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन। एलोवेरा आपकी स्‍किन से दाग-धब्‍बे मिटाकर उसे साफ और टोन बना सकता है। इसे नियमित लगाने पर आपकी स्‍किन निखर सकती है।

एलोवेरा लगाने के फायदे (benefits of applying aloe vera)

नए सेल्स के निर्माण में मदद 

नियमित रूप से रात के समय एलोवेरा जेल लगाने से स्किन के सेल्स की रिपेयरिंग बेहतर ढंग हो सकती है। यह डेड सेल्स को बाहर करके नए सेल्स के निर्माण में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही स्किन को नैचुरली ढंग से हील करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके कोशिकाओं का बेहतर ढंग से विकास हो, तो अपने चेहरे पर नियमित रूप से एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।

बैक्टीरियल समस्याओं को कम कर सकता है (reduce bacterial problems)
एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे रोजाना स्किन पर लगाने से काफी लाभ हो सकते हैं। यह लेप स्किन से बैक्टीरियल समस्याओं को कम कर सकता है। नियमित रूप से इसे चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।

एलोवेरा जेल बनाने सामग्री (ingredients for making aloe vera gel)½ कप शुद्ध एलोवेरा जेल
1 ½ बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
1 ग्लास जार

एलोवेरा जेल बनाने की विधि (Aloe vera gel preparation method)
एक कटोरे में सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
इसे तब तक मिक्‍स करें जब तक कि यह एक क्रीमी टेक्‍सचर का न बन जाए।
अब मिश्रण को एक ग्लास कंटेनर में ट्रांसफर करें।
रेफ्रिजरेटर में 2 सप्ताह तक स्टोर करें।

कैसे करें उपयोग (how to use)
सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाते वक्‍त अपनी आंखों को बचाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आखिर में मॉइस्चराइजर लगाएं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट