ग्रामीणों की शिकायत पर हुई तुरंत कार्रवाई, उचित मूल्य दुकानदार का लाइसेंस निरस्त

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई तुरंत कार्रवाई, उचित मूल्य दुकानदार का लाइसेंस निरस्त

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा ने ग्राम पंचायत बोरी, पंचायत समिति प्रतापगढ़ के उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र पर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर राशन वितरण में अनियमितता किए जाने से उचित मूल्य दुकानदार राधेश्याम तेली का प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलंबित करते हुए इसकी वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार अंशुल शर्मा धमोत्तर एवं सिद्धपुरा की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार नंदकिशोर तेली अमलावद को अधिकृत करते हुए निर्देशित किया है कि वितरण कार्य संबंधित पंचायत मुख्यालय पर ही करना सुनिश्चित करेगें। उल्लेखनीय है ग्रामजनों की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को शिकायत की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट