बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में सुजानगढ़ में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोलने के आदेश जारी: ऊर्जा राज्य मंत्री

बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में सुजानगढ़ में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोलने के आदेश जारी: ऊर्जा राज्य मंत्री

जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में चुरू वृत में नवीन उपखण्ड कार्यालय सुजानगढ़ में खोले जाने की घोषणा की अनुपालना में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोलने के आदेश जारी किये जा चुके है।

ऊर्जा राज्य मंत्री प्रश्नकाल में विधायक श्री मनोज कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि यह सही है कि चुरू वृत के सुजानगढ़ तहसील के कुछ गाँव उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम छापर से जुड़े हुए है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में चूरू वृत में नवीन उपखण्ड कार्यालय सुजानगढ़ में खोलने की घोषणा कि अनुपालना में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोल दिया गया है। उन्होंने इससे सम्बन्धित आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियंता (ग्रामीण), जोधपुर डिस्कॉम, सुजानगढ का सृजन करने के पश्चात उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियंता (पवस), छापर से सुजानगढ़ तहसील के जुड़े हुऎ गांव को विद्युत संबंधित कार्य हेतु नवीन उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियंता (ग्रामीण), जोधपुर डिस्कॉम, सुजानगढ से जोड़ा जाना साध्य नहीं है। उन्होंने नही जोड़ने के इन कारणों के सम्बन्ध में बताया कि उपखण्ड कार्यालय छापर से जुडे हुए एक दो गांवो को छोड़कर बाकी सभी गांव भौगोलिक रूप से नवीन उपखण्ड कार्यालय सुजानगढ़ के स्थान पर उपखण्ड कार्यालय छापर के निकट है। साथ ही उक्त गांवो को विद्युत आपूर्ति भी उपखण्ड कार्यालय छापर के अधीन 33/11 केवी सब-स्टेशनों से की जा रही है एवं नवीन उपखण्ड कार्यालय सुजानगढ की उक्त गांवो से अधिक दूरी होने के कारण उपभोक्ताओं को समय व धन का नुकसान होगा। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट