महंगाई राहत कैम्प: असहाय और जरूरतमंद वर्ग को मिली संजीवनी
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प जरूरतमंदों को महंगाई से राहत प्रदान कर अपने नाम की सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं। 10 विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्राप्त होने से प्रदेशवासियों को हर माह हजारों रूपयों की बचत हो रही है। समाज के असहाय और जरूरतमंद वर्ग के लिए तो ये कैम्प संजीवनी का काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने राहत का फुल पैकेज देकर उन्हें जीने का सहारा दे दिया है ।
मुख्यमंत्री ने दी तत्काल राहत
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जरूरतमंद और असहाय वर्ग के लिए बहुत संवेदनशील हैं। उनकी संवेदनशीलता की एक बानगी पिछले दिनों उनके बांसवाड़ा जिले के दौरे के दौरान देखने को मिली। दरअसल श्री गहलोत जिले के मोटा गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर रहे थे तभी उनकी नजर दिव्यांग तेजकरण पर पड़ी जो कि चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण बहुत परेशान थे उनकी परेशानी को समझकर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत तेजकरण को स्कूटी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। स्कूटी मिलने के बाद तेजकरण के लिए आवागमन बहुत सुगम हो गया है। महंगाई राहत कैम्प उनके जीवन में बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हुआ।
रामकिशन की दूर हुई चिंता-
बूंदी के खेरुणा गांव निवासी रामकिशन मात्र 2 बीघा जमीन पर खेती कर किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। आमदनी अल्प और खर्च ज्यादा होने के कारण उन्हें हमेशा भविष्य कि चिंता सताती रहती थी। कैम्प में रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें 5 योजनाओं का लाभ मिला। रामकिशन को अब हर माह 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली, 500 रूपये में गैस सिलेंडर एवं हर महीने निशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट मिलेगा। साथ ही परिवार को 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा तथा 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी प्राप्त होगा। इतनी सौगातें पाकर रामकिशन ख़ुशी से फूले न समाये। उन्होंने राज्य सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
सीताराम को प्राप्त हुआ राहत का लिफाफा-
महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान से लोगों के अटके काम तत्काल हो रहे हैं। दौसा जिले की ठीकरिया ग्राम पंचायत के महंगाई राहत कैम्प में पहुंचे सीताराम मीणा को 8 योजनाओं में पंजीकृत किया गया। सीताराम हर्षित स्वर में 8 गारंटी कार्डों का लिफाफा दिखाते हुए बोले-“ ये तो हमारे लिए राहत का लिफाफा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनायें लागू की हैं।”
गुरमीत को मिला राज्य सरकार का सहारा
श्रीगंगानगर के गांव 18 पी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची गुरमीत कौर एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। परिवार का निश्चित आय का कोई जरिया नहीं है और पशुपालन के जरिये किसी तरह गुजारा हो रहा है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित 9 योजनाओं का लाभ दिया गया। कई योजनाओं का लाभ पाकर गुरमीत की आंखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने गदगद ह्रदय से राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
8 योजनाओं के लाभ से रणवीर का खिला चेहरा-
दौसा जिले की ठिकरिया ग्राम पंचायत में पंजीयन कराने पहुंचे स्थानीय निवासी रणवीर गुर्जर को 10 में से 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त होने पर उनका चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। उन्होंने कहा-“महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से राज्य सरकार आमजन को बचत, बढ़त और राहत प्रदान कर रही है। योजनाओं के लाभ से होने वाली बचत का उपयोग हम हमारी दूसरी आवश्यकताएं पूरी करने में कर सकेंगे।” रणवीर ने ऐसी अनूठी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।