वन एवं पर्यावरण मंत्री ने ने जनसुनवाई में दिए निर्देश, फरियादियों की परिवेदनाओं पर त्वरित राहत प्रदान करें

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने ने जनसुनवाई में दिए निर्देश, फरियादियों की परिवेदनाओं पर त्वरित राहत प्रदान करें

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर सर्किट हाउस एवं अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री शर्मा ने जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी माध्यम से आमजन की परिवेदना प्राप्त होवे तो उसको संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रकृति की समस्याओं में अविलम्ब कार्यवाही की जाए। यदि उच्च स्तर से संबंधित परिवेदना हो तो फरियादी को इसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी देकर संतुष्ट किया जावे। साथ ही उच्च स्तर पर मदद करने का प्रयास करें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट