महंगाई राहत कैम्प: महंगाई के खिलाफ मजबूत हो रही लड़ाई, सरकार के साथ से मिला आमजन को सम्बल
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से दिन-ब-दिन आमजन का यह विश्वास मजबूत हो रहा है कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई में वे अब अकेले नहीं है, बल्कि राज्य सरकार भी उनके साथ खड़ी है। घर के राशन, ईंधन, बिजली जैसे खर्चों में तुरन्त कटौती से जहां परिवारों को आर्थिक सम्बल मिल रहा है वहीं पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओँ से उन्हें सामाजिक सुरक्षा भी मिल रही है। कैम्पों में मिल रही राहत से जरुरतमंद परिवारों की झोली खुशियों से भर रही है। उन्हें महंगाई से मुकाबले की ताकत तो मिल ही रही है साथ ही चिन्ता और तनाव से भी मुक्ति मिल रही है।
अमरी देवी को मिला सम्बल
जैसलमेर जिले की लाठी ग्राम पंचायत में संचालित कैम्प मणिहारी का सामान घर-घर बेचकर अपना गुजारा चलाने वाली विधवा महिला अमरी देवी के लिए राहत की सौगात लेकर आया। कैम्प में 8 योजनाओं का एक साथ लाभ मिलने से उनकी दिक्कतें काफी हद तक दूर हो गईं। वे बोलीं- “मुख्यमंत्री रो भगवान भलो करे, जिण रे कारण आज म्हारे जीवन में नयो उजास छा गयो है।” दरअसल 4 साल पहले अमरी देवी के पति का निधन हो गया था। मणिहारी का सामान बेचकर परिवार चलाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था। वे कहती हैं कि अब 1000 रुपए पेंशन मिलने से घर चलाने में मदद मिलेगी। महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं से परिवार को सम्बल मिलेगा।
खुशियों से भरी भागीरथ की झोली
जैसलमेर जिले के धोलिया गांव निवासी किसान भागीरथ के लिए कैम्प बड़ी राहत देने वाला साबित हुआ। एक ही छत के नीचे जब उन्हें 7 योजनाओं का लाभ मिला तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि खेती के सहारे परिवार का जीवनयापन बहुत मुश्किल होता जा रहा है। योजनाओं से मिलने वाले लाभ से उन जैसे किसान परिवारों को बहुत बड़ा सम्बल मिलेगा। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ मिलने से पशुओं के बीमारी से मरने की चिंता दूर हो गई है। खेती के लिए 2000 यूनिट और घर के लिए 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने से आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही, अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन में नई खुशियां आई हैं।
रामजीलाल का खिला चेहरा
सवाई माधोपुर जिले की बिदरख्यां ग्राम पंचायत निवासी रामजीलाल बैरवा बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बढ़ती महंगाई के दौर में परिवार का पेट पालना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। जानकारी मिलने पर उन्होंने कैम्प में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्हें राज्य सरकार की 8 प्रमुख योजनाओं यथा- इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का पात्र पाया गया। गारंटी कार्ड पाकर रामजीलाल का चेहरा खुशी से खिल उठा। कैम्प आयोजन के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन जैसे निर्धन परिवारों के लिये ये किसी वरदान से कम नहीं हैं।
छीतरलाल के परिवार को मिली राहत
झालावाड़ की सेमलीखाम ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में छीतरलाल के परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित 9 योजनाओं में लाभ की गारण्टी मिली। कैम्प में पहुंचने पर जब छीतरलाल को एक साथ इतनी योजनाओं में पंजीकरण की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में लाभ मिला। मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड पाकर हर्षित छीतरलाल ने कहा कि राज्य सरकार एक साथ इतनी योजनाओं में लाभ देकर गरीबों को राहत पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य कर रही है।
आत्म-सम्मान के साथ जीवन गुजारेंगे विमल
कोटा दक्षिण के केशवपुरा निवासी विमल कुमार जैन को कैम्प में 5 योजनाओं का लाभ मिला है। उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट फ्री बिजली, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला है। विमल कुमार कहते हैं वृद्धावस्था में राज्य सरकार द्वारा दी गई यह राहत किसी वरदान से कम नहीं है। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विमल कहते हैं कि वृद्धावस्था में बीमारियों पर खर्चे ज्यादा होते हैं और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो जाता है। लेकिन योजनाओं से उनका हाथ आर्थिक रूप से मजबूत होगा और वे आत्म-सम्मान के साथ अपना जीवनयापन करेंगे।
कम होगा रतन देवी का संघर्ष
धौलपुर जिले के बुद्धा का पुरा गांव की निवासी रतन देवी का जीवन महंगाई से अनवरत संघर्ष की गाथा है। दिन-रात कड़ी मेहनत करना और कम आमदनी में हालातों से समझौता कर घर खर्च चलाना उनकी नियति बन चुका था। ऐसे में महंगाई राहत कैम्प के रूप में उन्हें अपने जीवन में आशा की एक नई किरण नज़र आई । कंचनपुर में आयोजित कैम्प में उन्हें एक साथ सात योजनाओं का लाभ मिला। योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड मिले तो उनका चेहरा खिल उठा। खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कई सारी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे तुरन्त हो गया। अब महंगाई से राहत मिलेगी तो जीवन का संघर्ष कम हो जाएगा।