जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे महंगाई राहत कैम्प, महंगाई से मिल रही तत्काल राहत
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प असहायों का सहारा साबित हो रहे हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये कैम्प बड़ा बदलाव ला रहे हैं। महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं से जुड़कर वंचित तबके को सम्बल मिल रहा है। कैम्पों में राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही, तकनीकी वजहों से अटके हुए अन्य कार्य भी सुगमता से हो पा रहे हैं। प्रदेश भर से इस तरह के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं जो राज्य सरकार की जरूरतमंद तबके को राहत देने की मंशा पर मुहर लगा रहे हैं।
राहत पाकर छलके खुशी के आंसू
अजमेर जिले की मेवदाकलां ग्राम पंचायत के कजोड़मल रैगर और उनके पुत्र अशोक दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे थे। अचानक एक दिन दुर्घटना का शिकार होने से अशोक स्थाई रूप से विकलांग हो गया। इस वज्रपात ने आर्थिक रूप से कमजोर उसके परिवार की कमर तोड़ दी। कजोड़मल ने पुत्र अशोक के साथ महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर विधायक डॉ. रघु शर्मा को अपनी व्यथा सुनाई। डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर ही अशोक का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया और प्रक्रिया पूरी करवाकर 1000 रूपये प्रतिमाह विशेष योग्यजन पेंशन शुरू करवाई। इसके साथ ही अशोक के बच्चों को अब 1500 रूपये प्रति बच्चे के हिसाब से 4500 रुपये प्रतिमाह पालनहार योजना के तहत सहायता मिलेगी। इस प्रकार कुल 5500 रूपये हर महीने मिलने से कजोड़मल के परिवार को बड़ा आर्थिक सम्बल मिला है। लाभ पाकर कजोड़मल की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
सरकार ने बढ़ाए मदद के हाथ
करंट से हादसे का शिकार होने के बाद चूरू जिले के दीनदयाल को अपने दोनों हाथ खोने पड़े। मुश्किलों भरी उसकी जिन्दगी में महंगाई राहत कैम्प वरदान साबित हुआ। कैंप में उसका 6 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ जिससे अब उसे बढ़ी हुई पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और परिवार को अतिरिक्त रोजगार मिल सकेगा। साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में उसके हाथ चले गए, लेकिन सरकार की योजनाओं का साथ मिला है। इन योजनाओं से मुश्किलें कम होंगी और महंगाई से जूझते परिवार को राहत मिलेगी।
रेहाना को राशन से रोशनी तक की राहत
जयपुर की रेहाना बेगम ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प से ना केवल उन्हें आर्थिक संबल मिला है, बल्कि भविष्य की चिंता से भी मुक्ति मिली है। सरकार की योजनाएं घर चलाने में बड़ा सहारा साबित हो रही हैं। वे कहती हैं कि उन्हें राज्य सरकार ने फ्री राशन देकर घर चलाने में मदद की तो वहीं निःशुल्क बिजली देकर घर में उजियारा भी किया। साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बढ़ी हुई राशि का लाभ मिला है। वे अपने पूरे परिवार की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करती हैं।
“एरा मौका कदै-कदै आवे”
सिरोही जिले की चनार ग्राम पंचायत में विधवा चंदा गाडोलिया लोहार को जब भौंपू पर हो रहे प्रचार के जरिये पता चला कि महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है तो वह तत्काल कैम्प में पहुंची। उसने अधिकारियों को बताया कि उसके 4 बच्चे हैं और वृद्ध सास-ससुर की जिम्मेदारी भी उस पर ही है। महंगाई से जीना मुहाल है। इसके बाद चंदा देवी का कैम्प में 7 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया गया। इस पर चंदा के वृद्ध ससुर छोगाराम ने कहा- “एरा मौका कदै-कदै आवे, भगवान सरकार रो भलो करज्यो।”
विद्या को अब नहीं होगी घर चलाने में मुश्किल
श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर नगरपालिका में आयोजित शिविर में पहुंची 60 साल की विद्या देवी ने बताया कि उसका परिवार चमड़े की जूती बनाकर गुजर-बसर करता है। दो दिन में जूती की एक ही जोड़ी तैयार हो पाती है और पर्याप्त आय के अभाव में परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से होता है। कैम्प का पता लगने पर जन आधार कार्ड से पंजीयन करवाया तो उसे कुछ देर में ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट और मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के गारंटी कार्ड प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ मिलने से घर चलाने में आसानी होगी।
अबरार अब बच्चों के लिए कर सकेंगे बचत
कोटा के नयापुरा निवासी मोहम्मद अबरार की आय महज 8000 रुपए महीना है जबकि घर में 4 सदस्य हैं। अबरार कहते हैं महंगाई के इस दौर में घर चला पाना मुश्किल होता जा रहा है। रसोई और बीमारियों पर ही खर्चा इतना ज्यादा होता है कि बचत की सोच भी नहीं सकते। लेकिन अब महंगाई राहत बचत कैम्प के जरिए उन्हें सस्ते गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। अबरार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहते हैं अब सरकार की इस पहल से उनका जो पैसा बचेगा वह उसे बच्चों की पढ़ाई और उज्जवल भविष्य के निर्माण में लगाएंगे।
प्रेम बाई को मिली चूल्हे के धुएं से मुक्ति
झालावाड़ जिले की खेड़ा ग्राम पंचायत निवासी प्रेम बाई महंगा गैस सिलेंडर न खरीद पाने के कारण अब तक मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती थी। लेकिन अब महज 500 रुपए में सिलेण्डर मिलने से वे गैस चूल्हे पर खाना पका पाएंगी। महंगाई राहत कैम्प प्रेम बाई के लिए चूल्हे के धुएं से मुक्ति की सौगात लेकर आया है। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ ही उन्हें 7 अन्य योजनाओं का लाभ भी मिला है जो उन्हें बेतहाशा बढ़ती महंगाई से राहत देगा। प्रेम बाई कहती हैं कि इन योजनाओं के लाभ से उनका आर्थिक बोझ कम होगा और राज्य सरकार की यह पहल बड़ी राहत देने वाली है।
मेहनतकशों का बढ़ रहा मान
महंगाई राहत कैम्पों में मिल रही राहत मेहनतकश वर्ग के लिये समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने का जरिया बन रही है। ये कैंप आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग को संबल प्रदान कर रहे हैं। टोंक के गोल डूंगरी निवासी 67 वर्षीय अनोख कहती हैं कि उसके पति बेरोजगार हैं और बेटों की मजदूरी से हो रही कमाई घर खर्च चलाने के लिए अपर्याप्त है। उसका सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण हुआ है। राज्य सरकार की ये योजनाएं महंगाई से बड़ी राहत दे रही हैं और उनका परिवार सम्मान के साथ अपना जीवन जी पा रहा है।