महंगाई राहत कैंप आमजन को राहत प्रदान करने में मददगार: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बचत, राहत व बढ़त के सपने को अंगीकार करने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं जो आमजन के जीवन में राहत की खुशहाली लाने का काम कर रहे हैं।
श्री जूली ने यह बात बुधवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के कस्बा डेहरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाए गए इस कदम की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों में सरकार की योजनाओं से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को महंगाई राहत कैंप में 10 प्रमुख योजनाओं सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान कर कहा कि जागरूक रहकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
श्री जूली ने महंगाई राहत कैंप में आए नागरिकों से संवाद कर कैंप की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। आमजन ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना, घरेलू एवं कृषि बिजली योजना के तहत बिजली बिल में राहत, फूड पैकेट की सौगात, चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में स्वास्थ्य की सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना में बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ आमजन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। इस अवसर श्री जूली ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।