एमजीजीएस एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल टीचर्स के बैच का स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण सम्पन्न
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट घोषणा के तहत प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों (एमजीजीएस) एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के शिक्षकों के बैच का 100 घंटे का स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने प्रमाण पत्र वितरित किए। स्कूल शिक्षा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षणों का संचालन राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर शासन सचिव श्री नवीन जैन ने 71 शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में सीखी गई बातों का अपनी स्कूलों में दैनिक कार्यों में उपयोग करने को कहा, जिससे इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इसका पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में अंग्रेजी भाषा में बोलने के कौशल विकास के लिए ऐसे प्रशिक्षण का बड़ा महत्व है। इनसे उनकी क्षमताओं में निखार आएगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टेक्निकल डायरेक्टर श्रीमती ज्योति लुहाडिया ने बताया कि प्रथम चरण में जयपुर के साथ-साथ जोधपुर, कोटा, बीकानेर एवं उदयपुर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। अजमेर एवं भरतपुर संभाग के शिक्षकों के लिए भी सोमवार (10 जुलाई) से प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आधुनिक ब्लेंडेड लर्निंग पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। इंग्लिश लैंग्वेज लैब के प्रयोग, प्रासंगिक ग्रुप एक्टिविटी व रोल प्ले के माध्यम से प्रशिक्षण को इंटरैक्टिव बनाया गया है।