भारत में बनती है इजराइल पुलिस की वर्दी, सालाना एक लाख यूनिफॉर्म सप्लाई करती है केरल की कंपनी

भारत में बनती है इजराइल पुलिस की वर्दी, सालाना एक लाख यूनिफॉर्म सप्लाई करती है केरल की कंपनी

कन्नूर, इजराइल-हमास जंग के बीच केरल के कन्नूर जिले की एक कंपनी इजराइली पुलिस के लिए यूनिफॉर्म तैयार कर रही है। करीब 8 साल पहले इस कंपनी के साथ इजराइल की डील हुई थी। तब से हर साल यह कंपनी इजराइल पुलिस को करीब 1 लाख शर्ट सप्लाई करती है। इस कपंनी का हेडक्वार्टर मुंबई में है। डील फाइनल करने से पहले इजराइल के प्रतिनिधि मुंबई आए थे। उन्होंने अपने शीर्ष अधिकारियों, डिजाइनरों और क्वालिटी कंट्रोलर्स के साथ कन्नूर स्थित कंपनी की फैक्ट्री का दौरा किया। वे करीब 10 दिन वहां रुके थे।

करार के तहत केरल की कंपनी इजराइल पुलिस के लिए हल्के नीले रंग की फुल स्लीव शर्ट तैयार करती है। कंपनी ने शर्ट पर डबल पॉकेट्स के अलावा इजराइल पुलिस का प्रतीक चिन्ह भी डिजाइन किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट