बीजेपी की अहम बैठक आज, विकास यात्रा को सफल बनाने रोडमैप

दंतेवाड़ा
11 माई से दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली विकास यात्रा को लेकर सत्ता और भाजपा संगठन की तैयारियों जोरों पर है. प्रदेश भाजपा के आला नेता और जिलों के प्रभारी मंत्री लगातार बैठक ले रहे है. इसी कड़ी में गुरूवार को प्रदेश भाजपा ने बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय में दो दिवसीय बैठक बुलाई है.

भाजपा चौथी बार सत्ता पाने के लिए विकास यात्रा के रथ पर सवार होने जा रही है. पार्टी को जनसम्पर्क यात्रा से मिले फीडबैक के बाद सरकार विकास यात्रा के माध्यम से मैदान में नजर आऐगी. भाजपा अपने संगठन के माध्यम से विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव देने जा रही है.

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि विकास यात्रा को सफल दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अध्यक्षता में दो दिनों तक चलेगी. इस बैठक में भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकार शामिल होंगे.