परीक्षा में लिखा जय श्री राम, 50 फीसदी अंकों से हुए पास, जानिए कहां का है मामला

राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर का मामला
जौनपुर, इस समय जहां पूरे देश में अयोध्या और भगवान राम की धूम है। वहीं दूसरी तरफ जय श्रीराम का प्रयोग अब परीक्षा पास होने के लिए भी किया जा रहा है और सफलता भी मिल रही है।
आरटीआई से मामले का हुआ खुलासा
मामला राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल (वीबीएसपी) यूनिवर्सिटी जौनपुर में डीफार्मा की परीक्षा में चार छात्रों के पास होने का है। आरटीआई के तहत इन छात्रों के कॉपी की मांग की गई। कॉपी देखकर लोग आश्चर्यजनक रह गए। दरअसल, जिन 4 छात्रों को 50 फीसदी अंकों से पास किया गया था, उन्होंने अपनी कॉपी में जय श्रीराम लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने कॉपी में कुछ स्टार क्रिकेटरों के नाम भी आंसर के रूप में लिखे थे। इसके अलावा कापी में विषय से संबंधित कुछ भी नहीं लिखा था। मामला प्रकाश में आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच बैठा दी।
दोबारा परीक्षा हुई तो मिला सिर्फ 4 अंक
जौनपुर में राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल (वीबीएसपी) विश्वविद्यालय के चार डीफार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) छात्र की कॉपी ने बवाल खड़ा कर दिसा है। इन परीक्षार्थियों ने हाल ही में एक परीक्षा में 'जय श्री राम' और कुछ स्टार क्रिकेटरों के नाम के अलावा कुछ नहीं लिखा था। एग्जामिनर ने उन्हें 50 फीसदी अंक दिए गए। आरटीआई के माध्यम से हुए विचित्र खुलासे के बाद जांच और दोबारा परीक्षा हुई, जिसके परिणामस्वरूप चारों को शून्य अंक मिले। जांच पैनल ने 50 फीसदी अंक देने वाले दो शिक्षकों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है।