गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे कमलनाथ

गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे कमलनाथ

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को विशाल रैली के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जानकारी के मुताबिक कमलनाथ गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे शिकारपुर से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे छोटी बाजार पहुंचकर श्री राम मंदिर और बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे। इसके बाद कमलनाथ श्याम टॉकीज के पास स्थित प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे। जहां पूजन के बाद कमलनाथ रथ पर सवार होंगे। इस दौरान एक विशाल रैली का आयोजन कांग्रेस ने किया है, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते 2 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचेगी। जहां कमलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद वे मानसरोवर कांप्लेक्स में बनाए गए सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां कमलनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट