पुष्कर में एमआईसीई सेन्टर एवं इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के लिए भूमि चिह्नित, आरटीडीसी प्रबन्धन के अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

पुष्कर में एमआईसीई सेन्टर एवं इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के लिए भूमि चिह्नित, आरटीडीसी प्रबन्धन के अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स बनने से राजस्थान गोल्फ प्रतियोगिताओं की डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो सकेगा।

श्री राठौड़ शुक्रवार को आरटीडीसी प्रबन्धन के साथ अजमेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर जिले में बनने वाले गोल्फ कोर्स के लिए बूढ़ा पुष्कर क्षेत्र में एवं एमआईसीई सेन्टर के लिए पुष्कर के होकरा क्षेत्र में भूमि चिन्हीकरण के लिए मौका मुआयना किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पर्यटन विकास के लिए बजट 2023-24 में गोल्फ कोर्सेस एवं एमआईसीई सेन्टर्स की स्थापना की घोषणा की गई है तथा आरटीडीसी को इस संबंध में नोडल एजेन्सी बनाया गया है।

श्री राठौड़ ने बजट घोषणा में शामिल पुष्कर विकास प्राधिकरण के गठन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में आरटीडीसी प्रबन्धन द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्य राजस्थान पर्यटन विकास निगम को सौंपे गए हैं तथा इस संबंध में समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है।

इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री विजयपाल सिंह, कार्यकारी निदेशक माधव शर्मा के साथ ही पर्यटन विभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट