महंगाई राहत कैम्प: महंगाई की तपिश में मिल रही राहत की शीतलता, लोगों की खुशियों से भर रही झोली

महंगाई राहत कैम्प: महंगाई की तपिश में मिल रही राहत की शीतलता, लोगों की खुशियों से भर रही झोली

जयपुर। प्रदेशवासियों को इन दिनों दोहरी राहत की सौगात मिल रही है। एक तरफ इन्द्रदेव बारिश के माध्यम से आमजन को भीषण गर्मी से राहत दे रहे हैं वहीँ राज्य सरकार महंगाई राहत कैम्प के जरिये महंगाई की तपिश में शीतलता प्रदान कर रही है। कैम्पों में परेशान हाल में आने वाले लोग खुशियों से झोली भरकर अपने घरों को लौट रहे हैं। उनके खिले हुए चेहरे इस अनूठी पहल की सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं।  

दलजीत कौर के परिवार को मिला राज्य सरकार का सहारा 
श्रीगंगानगर के 44 जीबी गांव की निवासी 64 वर्षीय दलजीत कौर का परिवार तंगहाली से गुजर रहा है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके बेटे के कन्धों पर है, जो दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसकी कमाई से घर चलाना संभव नहीं हो पा रहा। महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर जब दलजीत कौर ने अपना पंजीयन करवाया तो उन्हें एक साथ 6 योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना  तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर दलजीत कौर भावुक हो उठी, बोली- “सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत से हमें बहुत मदद मिली है। अब बेटे के कन्धों से जिम्मेदारी का बोझ कुछ कम हो जायेगा।” 

बैतूल को अब नहीं करना पड़ेगा जरूरतों से समझौता 
जयपुर के मुरलीपुरा निवासी बैतूल बेगम महंगाई से त्रस्त हैं। पति की पगार महीने के पहले हफ्ते में ही खत्म हो जाती है। फिर बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ती है या कर्जा लेना पड़ता है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप बैतूल के लिए राहत लेकर आया है। नगर निगम जोन कार्यालय में आयोजित कैंप में उन्हें 5 बड़ी योजनाओं का लाभ मिला। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर बैतूल फूली नहीं समाई। खुश होते हुए उन्होंने बताया कि सस्ती गैस के साथ तेल, चीनी, दाल जैसा घर का राशन मुफ्त मिलने से उन्हें रसोई चलाने में काफी आसानी होगी। वहीं, बीमारी में भी अब किसी का कर्जदार नहीं होना पड़ेगा। 25 लाख तक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में भी मिल सकेगा। ऐसी अनूठी योजनाएं पहले कभी नहीं देखी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हमेशा वंचित और जरुरतमंद तबके का ख्याल रखते हैं।

मीरा के जीवन की राह होगी आसान 
अलवर की मीरका ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीरा देवी का 5 योजनाओं में पंजीकरण हुआ। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के गारंटी कार्ड पाकर मीरा के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिखी। उन्होंने बताया कि जब से होश संभाला है तब से इतने बडे स्तर पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का अभियान पहली बार देखा है। योजनाओं से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार को आर्थिक संबल प्राप्त होगा। 

मुनिम के परिवार को महंगाई से मिली राहत 
दौसा जिले के जयपुरा ग्राम के निवासी मुनिम और उनकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर किसी तरह गुज़र-बसर कर रहे हैं। बेहताशा बढ़ती महंगाई के कारण दोनों की संयुक्त कमाई भी घर खर्च चलाने के लिए पूरी नहीं पड़ती। जोपड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में उनके परिवार का 7 योजनाओं में पंजीकरण हुआ।योजनाओं का लाभ पाकर मुनिम की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार बढती महंगाई ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है, मगर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं प्रदेशवासियों के लिए राहत का काम कर रही हैं। 

गुलाब कंवर को मिला लकड़ी के चूल्हे से छुटकारा 
जयपुर के कूकस गांव की निवासी गुलाब कंवर बुजुर्ग होने के साथ ही एकल नारी है। आय इतनी भी नहीं है कि खुद का भरण-पोषण हो सके। राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रुपये की पेंशन उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम करती है, लेकिन महंगाई के दौर में पेंशन नाकाफी ही साबित हो रही है।

कैम्प में कई योजनाओं के लाभ पाकर खुश गुलाब कंवर ने बताया –“मुझे उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन तो मिल गया था लेकिन गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण लकड़ी के चूल्हे पर ही खाना बनाना पड़ रहा था। भला हो मुख्यमंत्री जी का, जो हमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाएंगे, जिससे लकड़ी के चूल्हे से निजात मिलेगी। इसके अलावा हर महीने 100 यूनिट फ्री बिजली और निःशुल्क राशन किट मिलने से भी काफी सहारा मिलेगा।” 

मुन्नी देवी को मिली 8 योजनाओं की गारंटी
सवाई माधोपुर जिले के हिंगोटिया ग्राम निवासी मुन्नी देवी दूसरों के खेतों में मजदूरी करके जीवनयापन करती है। जब उन्हें गांव की महिलाओं से गंगापुर सिटी में आयोजित महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिली तो जरूरी दस्तावेज लेकर वे वहां पहुंची।

कैंप में उनका  इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना , मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया। एक साथ इतनी योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर मुन्नी देवी बहुत खुश हुई और बोलीं “महंगाई के बोझ तले दबी जनता के लिए ये कैम्प अमृत के समान हैं।” 

कोटा से मिली जयपुर में बैठी माँ और दादी को राहत
राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प इस मायने में भी अलग है कि राज्य के किसी भी जिले का निवासी अन्य जिले में आयोजित कैम्प में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला कोटा के महंगाई राहत कैम्प में, जहां जयपुर जिले के चोमू निवासी करण ने अपने परिवार का पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। उन्होंने राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए कहा, “पूरे राजस्थान में किसी भी जिले के किसी भी कैम्प में पंजीकरण कराने की सुविधा, सरल, स्वच्छ, और सुशासन की मिसाल है।” 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट