हैदराबाद से बरामद हुईं उमरिया से चोरी गई बकरियां
उमरिया। जिले के चिल्हारी गांव में बकरी चोरी और बरामदगी से जुड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है। 16 नवंबर को चिल्हारी गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने घर से 26 बकरियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना इंदवार में दर्ज कराई। पशुपालक का दर्द सुनकर पुलिस बकरियों की पतासाजी करते हुए उमरिया से 900 किमी दूर हैदराबाद पहुंच गई। यहां से पुलिस ने चोरी गई 26 बकरियों में 21 बकरियों को तेलंगाना से बरामद किया है। सुरेन्द्र निवासी चिल्हारी ने घर से 26 बकरी चोरी होने की रिपोर्ट इंदवार थाने में दर्ज कराई थी।
धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई
इस पर थाना इंदवार में धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। उमरिया एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने विवेचना टीम को चोरी गई बकरियों की जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए। चोरी की गई बकरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं, जो अलग-अलग जगहों पर खोजबीन कर रहीं थीं।
इसे भी देखें
मध्य प्रदेश सहकारी बैंक में 2254 पदों पर वेकैंसी निकली, जानिए पूरी प्रक्रिया
चोर दीवार में सेंधमारी कर बकरियों को ले गए थे
उन्होंने पुलिस को बताया था कि पशु पालन एकमात्र आय का जरिया है। 16 नवंबर की रात को बकरियों को बाड़ी में एक कमरे में बंद कर सोने चला गया था। सुबह चराने के लिए मवेशियों को ले जाने कमरे में गया तो बकरियां नहीं थी। चोर दीवार में सेंधमारी कर बकरियों को ले गए थे। पुलिस ने पतासाजी शुरू की। इसी बची मुखबिरी सूचना पर हैदराबाद (तेलंगाना) की बकरा मंडी चिल्ला चिल्ली पहुंची। पुलिस टीम फोटो और मुखबिर के बताए अनुसार मंडी में पड़ताल की तो उमरिया से बकरियों के भेजने की जानकारी मिली। फिर पुलिस 21 बकरियों को लेकर वापस लौटी।
वाहन से भेजा, संगठित गिरोह की आशंका
पुलिस के अनुसार, बकरियां चोरी के बाद उमरिया से वाहन से हैदराबाद तक भेजा गया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसमें कई अन्य लोगों की संलिप्तता होने के साथ बड़ा गिरोह भी हो सकता है। पुलिस मुखबिर से मिले सुराग के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
21 बकरियां बरामद कर वापस लाई पुलिस
इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि चोरी की गई 26 बकरियां तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद की बकरा मंडी प्रांगण चिल्ला चिल्ली में भेजी गई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाकर हैदराबाद रवाना की दी गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हैदराबाद की बकरा मंडी में दबिश दी। यहां पर मध्य प्रदेश से चोरी कर लाई गईं 21 बकरियों को बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद से वापस चिल्हारी लेकर आ गई है। हालांकि, पांच बकरियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
पशु तस्करी में हो शहडोल में बड़ी कार्रवाई चुकी है
पशु तस्करी के लिए शहडोल संभाग बड़ा कॉरिडोर है। उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य प्रदेशों में पशु तस्कर इसी रूट का उपयोग करते हैं। तस्करी में हो शहडोल में बड़ी कार्रवाई चुकी है। इसमें पुलिस की भी संलिप्तता मिली थी। कई बार तस्कर पुलिस पर हमला करने का प्रयास भी कर चुके हैं।