शिवराज सरकार धर्म विरोधी: आज हजारों साधुओं के साथ कंप्यूटर बाबा बनाएंगे रणनीति

शिवराज सरकार धर्म विरोधी: आज हजारों साधुओं के साथ कंप्यूटर बाबा बनाएंगे रणनीति

ग्वालियर
शिवराज सरकार के खिलाफ नर्मदा वृक्षारोपण घोटाला उजागार करने की धमकी देने के बाद राज्यमंत्री का ओहदा पाने और फिर इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले चर्चित कंप्यूटर बाबा आज ग्वालियर में कोटेश्वर महादेव मंदिर पर संत समाज के साथ मन की बात कर रहे हैं।

कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत समाज और धर्म के विरोधी हैं। इसलिए अब संत समाज अपने मन की बात करने निकला है और संत लोग प्रदेश के सभी मुख्यालयों में जाकर धर्म विरोधी सरकार की नीतियों का खुलासा जनता के बीच करेंगे। ताकि जनता के बीच सरकार का असली चेहरा सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पर मुख्यमंत्री को संतो की याद आती है लेकिन पिछले 15 सालों में मुख्यमंत्री ने संत समाज से मिलने के लिए समय नहीं निकाला और ना ही संतों की कोई पंचायत बुलाई। जबकि संत बार-बार उनसे मिलने के लिए आग्रह करते रहे। इसलिए संत समाज एकजुट होकर अपने मन की बात कहेगा। प्रदेश में नदियों के संरक्षण की थोथी बातें गौमाता की दुर्दशा एवं संतों के आश्रमों उनकी कुटिया को तोड़ने का कुचक्र चल रहा है। जिसके कारण संत समाज बेहद उद्वेलित है।

उन्होंने कहा कि संत समाज के सरकार विरोध का कोई भी दल फायदा ले उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं वे तो लोगों को सरकार का असली चेहरा दिखाने सामने आए हैं । उनके साथ आए संतों ने कहा कि धर्म के नाम पर मंदिर और मस्जिद की बात की जा रही है, लेकिन धर्म का संरक्षण नहीं हो रहा है। इसलिए संत इस सरकार से बेहद खफा हैं और जनता के बीच पहुंचकर सरकार की असलियत उजागर करेंगे।

संतों का कहना है कि वे किसी दल विशेष के साथ नहीं है। इस बीच कम्प्यूटर बाबा के आव्हान पर कोटेश्वर मंदिर पर साधु-संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है। हजारों की तादाद में साधु-संत यहां रात से ही जुट रहे हैं। दोपहर 12.30 बजे कम्प्यूटर बाबा साधु-संतों के बीच अपनी समिति का ऐलान करेंगे। खबर है कि ये साधु-संत अपने-अपने क्षेत्रों में शिवराज सरकार की मुखालिफत करेंगे।