रेल सुविधा से मोहताज जिले की जनता अब करेंगी आंदोलन...
रेल सुविधा से मोहताज जिले की जनता अब करेंगी आंदोलन
रेलवें संघर्ष समिति गांव-गांव लेगी बैठक 21 मई को होगा आंदोलन
मण्डला - जिला रेल्वे संघर्ष समिति ने शुक्रवार को निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के आवास पर बैठक बुलाई इस बैठक में जिले के प्रबुद्ध वर्ग सामाजिक संगठन व मुख्य संगठनों के सदस्य उपस्थिति रहे। बैठक मे रेल्वे संघर्ष समिति जो विगत 10 वर्षो से मण्डला में रेलवे लाईन विस्तार सहित अन्य मांगो पर संघर्ष कर रहीं हैं पर चर्चा की गई और आगामी समय के लिए रूप रेखा तैयार की गई। यहां पर घंटो चर्चा होने के बाद कई अहम फैसले लिए गए। सभी ने एकमतेन होकर निर्णय लिया कि अब आर पार की लडाई लड़ी जाएगी। इस दौरान रेल रोकना, चकाजाम, धरना प्रदर्शन ही नही गांव-गांव बैठक आदि कर इस गंभीर समस्या से जिले को मुक्त कराया जाएगा। वहीं बड़ी लाईन होने के बाद भी जिले मे विधिवत सवारी गाड़ी का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस विषय मे बैठक मे सभी से सुझाव भी लिये गये सभी ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें मुख्य विषय ये रहा कि पूर्व मे जिस प्रकार ट्रेन चलती थी उस प्रकार और उस समय मे ट्रेन चलाई जाए मण्डला से ओवर नाइट रेल का संचालन किया जाए मंडला से नैनपुर जो ट्रेन चल रहीं हैं उनको छिंदवाड़ा सिवनी ट्रेन के समय मे मिलाया जाए जिससे मण्डला के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े बम्हनी बंजर का जो स्टेशन बनाया गया उसको सही रूप मे बनाया जाए जिससे मरीजों बुजुर्गों को दिक्कत न हो भविष्य मे रेलवे-स्टेशन तिंदनी मण्डला मे बनाया जाए मण्डला से स्टेशन तक सिटी बस चलाने की रूपरेखा बनाई जाए जिससे आवागमन मे परेशानी न हो मंडला से घंसौर लाईन डाली जाए जिससे मंडला वाले को आसानी हो सहित अन्य विषयो को ध्यान रखते हुए चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि 21 मई को बड़ा आंदोलन ज्ञापन दिया जाएगा कि जल्द से जल्द मण्डला जिले मे सवारी गाड़ी का संचालन अन्य जिलों मे हो एवं ट्रेन चलने का समय अभी है उसको जल्द से जल्द परिवर्तित किया जाए। रेल्वे संघर्ष समिति द्वारा आगामी बैठक महाराजपुर पोंडी, बम्हनी बंजर, चिरईडोंगरी, नैनपुर मे किया जाना है। इस अवसर पर विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने कहा कि रेल सुविधा के नाम पर जिलेवासियों से छलावा के अलावा कुछ भी नही है मांग है कि मण्डला से घंसौर की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है अत: मण्डला से घंसौर स्टेशन को रेलमार्ग का निर्माण कर जोड़ा जावे, मण्डला से छत्तीसगढ़ को जोडऩे के लिये रायपुर रोड पर निकटतम बोढला स्टेशन है जिसकी दूरी मात्र मण्डला से 90 किलोमीटर है अत: इस मार्ग पर भी नवीन रेल पथ का निर्माण कर मप्र छत्तीसगढ़ को जोड़ा जावे। जिससे जिलेवासियों को सुलभ और सस्ती रेल सेवा मिल सके। नागपुर छिंदवाड़ा क्षेत्र को जिस मेट्रो परियोजना से जोडऩे की स्वीकृति अभी हाल ही में प्राप्त हुई है इस परियोजना को छिंदवाड़ा से सिवनी मण्डला एवं बालाघाट क्षेत्र को भी जोड़ा जाए। वहीं घंसौर एवं पिंडरई स्टेशन कई महत्वपूर्ण जिलों नगरों एवं ग्रामों को रेल परिवहन से जोडते है अत: यहां पर सभी श्रेणी की गाडियों का स्टापेज बनाकर रोका जाये एवं रेल सुविधा प्रदान की जावे। रेलवें संघर्ष समिति से अनूप मिश्रा ने कहा कि अमान परिवर्तन में जिन कृषकों की भूमि रेल्वे द्वारा अधिग्रहित की गई है उनके परिजनों को मुआवजा एवं रेल विभाग में नियुक्ति का वायदा शीघ्र पूर्ण किया जावे। मनसर से रामटेक से सिवनी होकर सिकारा जबलपुर नई रेल लाईन की घोषणा कर नागपुर जबलपुर सीधी रेल लाईन शीघ्र प्रारंभ की जावे। जबलपुर से मण्डला के लिए सुबह 6 बजे फास्ट ट्रेन चलाई जावे जिससे भोपाल, दिल्ली एवं देश के दूर सुदूर से रात्रि में आये हुए यात्रीओं को सुबह मण्डला पहुंचने के लिए रेलगाड़ी उपलब्ध हो सके। गोंदिया से नैनपुर तक आने वाली गाड़ी एवं छिंदवाड़ा से नैनपुर तक आने वाली गाड़ी को मण्डला फोर्ट तक बढ़ाया जाये। गोंदिया से जबलपुर तक नई रेलगाड़ी का संचालन किया जावे। बालाघाट से कटंगी तिरोड़ी होकर नागपुर तक रेलगाड़ी का संचालन किया जावे। गोंदिया जबलपुर रेल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज नहीं होने के कारण लम्बे समय तक लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए बालाघाट, समनापुर, सिवनी एवं अन्य आवेदित स्थानों पर शीघ्र ही अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज का निर्माण हो। मण्डला फोर्ट एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में रेलवे सलाहकर समिति का गठन किया जावे तथा प्रत्येक समिति में ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति के तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया जावे। मण्डला फोर्ट के प्लेटफार्म की हाईट बढाई जावे तथा रेलवे स्टेशन को हाई लेवल रेलवे स्टेशन बनाया जावे अभी मात्र 12 डिब्बों की ट्रेन खड़ी हो पाती है अत: इसे अधिकतम डिब्बो की गाड़ी खड़ी होने लायक बनाकर स्टेबलिंग लाईन तथा पिट लाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जावे स्टेशन पर यात्री सुविधा जैसे यात्री विश्राम गृह, जलपान व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था दुरूस्त किया जावे।