भानु के शानदार शतक की बदौलत सिवनी मालवा ने भोपाल को दी शिकस्त 

भानु के शानदार शतक की बदौलत सिवनी मालवा ने भोपाल को दी शिकस्त 

भानु के शानदार शतक की बदौलत सिवनी मालवा ने भोपाल को दी शिकस्त 

सांसद कप के तीसरे दिन चिकित्सकों की रही ख़ास उपस्थिति

मंडला - महात्मा गांधी स्टेडियम में सांसद कब सीजन 2 क्रिकेट मैच के तृतीय दिन खेले जाने वाले मैच का शुभारंभ मंडला जिले के चिकित्सकों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास किया एवं राष्ट्रगान के साथ मैच की विधिवत शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिवनी मालवा की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए भानु के 105 रन शतकीय प्रहार एवं सचिन गोस्वामी के अर्धशतक की पारी की बदौलत 206 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम निरंतर अंतराल में विकेट गावती रही। सधी गेंदबाजी की बदौलत 138 रन में ही सिवनी मालवा ने भोपाल को ऑल आउट कर दिया और 68 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सांसद कप के अगले दौर में प्रवेश किया। भानू को आयोजक समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद कप मैच के शुभारंभ अवसर पर जिले के ख्याति लब्ध चिकित्सक डॉ दिलीप शर्मा, डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी, डॉ. रोटेला, पूर्व वयोवृद्ध खिलाड़ी मुकीम कुरैशी, डॉ निखिल खरे सहित आयोजन समिति के संयोजक वेद प्रकाश कुलस्ते एवं जय दत्त झा, धर्मराज सिंह परिहार, अनुराग बिट्टू चौरसिया, वीरेंद्र नामदेव, रेवती रमन कछवाहा, वेद नंदा, विशाल रजक, सनी चंदेल, जितेंद्र नंदा, अंशुल चौरसिया सहित मैदान में विभिन्न संगठन के खिलाड़ी उपस्थित थे।