मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार...
दो इनामी नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए यशपाल सिंह राजपूत को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
मध्य प्रदेश से इकलौते पुलिस अधीक्षक को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
मंडला - पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कल भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार की घोषणा की जिसमे मध्य प्रदेश से केवल एक पुलिस अधीक्षक का नाम शामिल है। मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मंडला में जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया। यशपाल सिंह राजपूत को यह पुरस्कार 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भोपाल में प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह पुरस्कार नक्सल एनकाउंटर के लिए प्रदान किया गया है। 12 फरवरी 2021 को लालपुर मोतीनाला थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी ,जिसमें 16-16 लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों मैनू और गीता को मार गिराया गया था और उनके पास से एसएलआर राइफल, थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर की बंदूक, वायरलेस सेट के साथ भारी मात्रा मेें कारतूस व असलहा बरामद किया गया था। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार मिलने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह मेरे और मेरी फाॅर्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह पुरुस्कार 16 -16 लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराने और उनसे बड़ी मात्रा में असलहा बरामद बरामद करने के लिए गया है।