महाकुंभ मेला के लिए भोपाल होकर जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए कहां से मिलेंगी

महाकुंभ मेला के लिए भोपाल होकर जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिए कहां से मिलेंगी

भोपाल। महाकुंभ मेला में जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति के दिन भारतीय रेलवे ने बड़ा तौहफा दिया है। बता दें कि रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भोपाल मंडल से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल और इटारसी के अलावा और भी भोपाल मंडल के स्टेशनों पर होगा। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं।

यहां से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें

1. रानी कमलापति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस
यह ट्रेन रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी में रुकेगी।

2. इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल
संत हिरदाराम नगर, बीना में रुकेगी।

3. मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल
यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना में रुकेगी।

4. डा. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ मेला स्पेशल
संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना में होगा।

5. उधना- बलिया कुंभ मेला स्पेशल
इसका ठहराव संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना में होगा।

6. विश्वामित्री-बलिया कुंभ मेला स्पेशल
इसका ठहराव संत हिरदाराम नगर, विदिशा,गंजबासौदा, बीना में होगा ।

7. वलसाड- दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

8. वापी-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
इसका इटारसी में स्टॉपेज।

9. सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस
यह रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली में रुकेगी।

10. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

11. पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल
यह ट्रेन तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी में स्टॉपेज होगा।

12. नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी में रुकेगी।

भोपाल-बीना मेमू ट्रेन एक बार फिर हुई शुरू

भोपाल के रेल यात्रियों के एक अच्छी खबर है। काफी लंबे समय के बाद भोपाल-बिना मेमू ट्रेन दोबारा शुरू हो गई है। इस ट्रेन को 28 दिसंबर 2024 को किसी कारण रद्द कर दिया गया था। ग्रामीण यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का विरोध किया था। हालांकि, अब रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने तय समय पर चल रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार