राज्य के मेडिकल महाविद्यालयों के मेंटेनेंस के कार्यों के संबंध में बैठक

राज्य के मेडिकल महाविद्यालयों के मेंटेनेंस के कार्यों के संबंध में बैठक

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों के रखरखाव के कार्यों को गंभीरता के साथ समय पर पूरे करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में राज्य के सरकारी अस्पतालों में सभी आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जा रही है। श्री गालरिया ने निर्देश दिए कि इन अस्पतालों में समाज के हर तबके के लोग अपना इलाज करवाने आते है इसलिए किसी भी व्यक्ति को इलाज के दौरान कोई असुविधा न हो।  
श्री गालरिया बुधवार को यहां शासन सचिवालय में अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और संलग्न अस्पतालों के साथ उनके मेंटेनेंस कार्यों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को सभी प्रगतिरत कार्यों को सितम्बर माह तक और अन्य कार्यों की निविदाएं अगले सप्ताह तक लगाकर शीघ्र कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। श्री गालरिया ने कहा कि आंधी और बारिश से प्रदेशवासियों को कोई असुविधा न हो इसलिए विभाग के अधिकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम करें। 
उल्लेखनीय है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में 20 करोड़, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 23 करोड़, जोधपुर 14 करोड़, बीकानेर 16 करोड़, कोटा 7 करोड़ और अजमेर में 3 करोड़ के कार्य स्वीकृत हैं जिनमें अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायेंगे। 
 चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री शिवप्रसाद नकाते, सम्बंधित मेडिकल कॉलेज और विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एवं सानिवि के मुख्य अभियंता(भवन) श्री सुबोध मलिक और विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट