मेवात विकास बोर्ड वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण: ग्रामीण विकास मंत्री
जयपुर। ग्रामीण विकास मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि मेवात विकास बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मेवात आवासीय बालिका विद्यालयों में स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण करवाये जा चुके है।
श्री मीना प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती साफिया खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2022-23 में मेवात विकास बोर्ड द्वारा अलवर जिले में 10 कार्य स्वीकृत किये गये थे और सभी 10 कार्य पूर्ण किये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त 10 आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक विद्यालय मय छात्रावास संचालित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों को कक्षा 9 से 12 के लिए क्रमोन्नति का कोई प्रस्ताव विचारधीन नही हैं।