मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में लिंक कोर्ट के लिए भवन का किया निरीक्षण

भोपाल, राहतगढ़ में 3 अगस्त को लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लिंक कोर्ट के लिए जनपद परिषद में बनी आजीविका मिशन के चयनित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राहतगढ़ में 3 अगस्त को लिंक कोर्ट का शुभारंभ होगा।
मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राहतगढ़ में लिंक कोर्ट खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। अब क्षेत्रवासियों का समय बचेगा तथा न्यायालय संबंधी कार्य अब राहतगढ़ में ही हो जायेंगे। राजपूत ने कहा कि कोर्ट खुलने से एक ओर न्यायालीन कार्य होंगे तो वहीं क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।