सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, ऐसा कदम देश में पहली बार किसी सरकार ने उठाया है। वे गुरुवार को अलवर जिले के केसरपुर एवं महुआखुर्द में लगाए गए महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अवलोकन के दौरान आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए राहतपूर्ण साबित हो रहे है जिसमें पात्र परिवारों को योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को आर्थिक व सामाजिक संबल देने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों के जरिये राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी धरातल पर साकार हो रही है। राज्य सरकार द्वारा अलवर ग्रामीण के साथ-साथ जिलेभर में विकास के ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।

 आमजन से लिया योजना का फीडबैक
श्री जूली ने अपने सहज अंदाज में मानवता का परिचय देते हुए कैंप में आए बुजुर्गों से बातचीत कर जहां राज्य सरकार की ओर से दी जा रही पेंशन की जानकारी ली वही बच्चों से पालनहार योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ निरंतर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से कहा कि जागरूक रहकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठावे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट