स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है नियमित दिनचर्या और योग: अध्यक्ष, राजस्थान राज्य महिला आयोग

स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है नियमित दिनचर्या और योग: अध्यक्ष, राजस्थान राज्य महिला आयोग

जयपुर। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चूरू जिले में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों,कर्मचारियों एवं आम जन ने योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी, खान-पान और जीवन शैली ने हर आदमी के सामने स्वास्थ्य का संकट पैदा कर दिया है। वर्तमान में व्यक्ति जिन चुनौतियों से सर्वाधिक जूझ रहा है, स्वस्थ रहने की चुनौती उसमें सबसे महत्त्वपूर्ण है। 

सरकार भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में भरपूर पैसा खर्च कर रही है, लेकिन इसके बावजूद व्यक्ति की अपनी जीवनशैली और संकल्प स्वस्थ रहने की दिशा में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। श्रीमती रेहाना रियाज ने कहा कि योग भारत की दुनिया को बहुत बड़ी देन है। अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करने से बेहतर कुछ नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए। योग-प्राणायाम व्यक्ति के तन-मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। अच्छी बात यह है कि आज युवाओं और बुजुर्गों में योग को लेकर जागरुकता बढ़ रही है।

 महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने की दिशा में निरोगी राजस्थान की संकल्पना की और प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मुहैया करवाया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मुहैया करवाया जा रहा है जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है। पहले आम आदमी प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने के बारे में सोच भी नहीं पाता था लेकिन आज प्रदेश की जनता सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क लेपा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह पूरे देश में उदाहरण बन रहा है और दूसरे प्रदेशों से रोगी यहां इलाज करवाने के लिए आने लगे हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश गौतम ने कहा कि योग हमें स्वस्थ रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सभी को नियमित तौर पर योगाभ्यास करना चाहिए। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र मीणा, उपअधीक्षक श्री राजेंद्र बुरडक, डॉ संजय तंवर, श्री महबूब खान, श्री बजरंग हर्षवाल, श्री कुलदीप महरोक, श्री रामचंद्र गोयल, एसबीआई बैंक के श्री मनीष दाधीच,पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां सहित अधिकारी,जनप्रतिनिधि, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, नागरिक मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक डॉ. संतरा देवी एवं अरविंद ने कार्यक्रम के प्रोटोकॉल में शामिल सूक्ष्म क्रिया, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भद्रासन,उष्ट्रासन, शशांक आसन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन,उत्तान पादासन, अर्द्धहलासन आदि का अभ्यास करवाया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट