अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। श्री शाले मोहम्मद बुधवार को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत खेतोलाई में आयोजित महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहत कैंप को लेकर प्रदेश भर में खुशी का माहौल है एवं लाभार्थी आगे आकर योजनाओं में अपना पंजीयन करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप में महंगाई से राहत प्राप्त करने के लिए प्रदेश भर में लाभार्थियों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। राज्य सरकार की ये जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को आर्थिक संबल देने के साथ साथ सुखद भविष्य के प्रति आश्वस्त कर रही हैं। श्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कैंप में अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीयन करावें ताकि आमजन सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर राहत का भाव महसूस करें। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।