महंगाई राहत कैम्पों में अधिक से अधिक पात्र आमजन का हो रजिस्ट्रेशन: राजस्व मंत्री
जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरूवार को भीलवाड़ा की करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत ज्ञानगढ़ में चल रहे महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे, इसी उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह प्रयास करें कि अधिक से अधिक लोग कैंप में आकर अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं और इनका लाभ लें। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों को भी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अवश्य कहें।