मुश्किल में नरेंद्र सिंह तोमर, बेटे का 500 करोड के लेन देन का एक वीडियो और वायरल
कांग्रेस का सवाल, क्यों मौन हैं भाजपा के नेता, अब ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसी या कहां हैं
ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोडों के लेन देन का एक और कथित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देवेंद्र सिंह तोमर इस बार 500 करोड रुपये चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे है। इस बार भी वीडियो कॉल करने वाला पूरी बातचीत को रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है तो भाजपा इसे फेक बता रही है।
वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने देवेंद्र सिंह तोमर के इस वीडियो पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान चुप क्यों है। इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। आयकर, ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, यह भी अपने आप में एक सवाल है।
नरेंद्र सिंह बोले फर्जी मामलों में समय बर्बाद मत कीजिए
मुरैना रवाना होने से पहले सोमवार सुबह ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री तोमर संभागीय मीडिया कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। कथित वीडियो के संबंध में पूछे गए सवाल के जबाव में केंद्रीय मंत्र तोमर ने कहा कि फर्जी मामलों में समय बर्बाद मत कीजिए।
दलाल ने कहा कि मुनर्दो में 50% रखिए, देवेंद्र ने कहा रख लेंगे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक और वीडियो कॉल पर बातचीत करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में कॉल पर बात कर रहा व्यक्ति फोन में दिख रहे देवेंद्र तोमर से कह रहा है कि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ से वह कह रहा है कि भैया इनका सीए हर महीने हमें बताया कि 50CR है 100CR है या 500CR है। कितना है जिस पर देवेंद्र का कहना है कि नो प्रॉब्लम उसके बाद फोन पर बात कर रहा व्यक्ति पुनः कहता है कि एवरी मंथ लेना है। जिस पर देवेंद्र कहते हैं कि नो प्रॉब्लम अभी पहले मंथ में यह कितना देंगे। जिस पर वह जवाब देता है कि पहले में मैंने उनको 250 बोला है और उसका सीए आज मेरे बैंक मेनेजर को मिलेगा, क्योंकि वहां से कन्वर्ट करके वह आपके पास आएगा। आपके पास से मोनार्डो में भेजना है। आप उनको भेजिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा कि आप तो अपने अकाउंट में मंगा लो फिर भेज दीजिएगा। जिसका जवाब देते हुए दलाल ने कहा कि मुनर्दो में 50% रखिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा रख लेंगे। नो प्रॉब्लम। दलाल कहता है कि मनी का मैंने उनको बोल दिया है। आप चैनल कीजिए हम रेडी हैं इसी बीच दलाल के फोन पर किसी का फोन भी आता दिख रहा है। फोन उठाए बिना ही दलाल कहता है कि मैं आज शाम को सारा करके आपको बताता हूं। ओके जी और ओके भैया कर फोन काट देता है।
पहला वीडियो भी जमकर हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले भी देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का पैसे के लेन-देन को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 100 करोड रुपए के लेनदेन की चर्चा चल रही थी। उक्त वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि अब ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसी या कहां हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले वीडियो के बाद फिर, पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई और भाजपा नेताओं के 500 करोड़ की वीडियो पर मोदी जी जो कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। लेकिन इसका उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है। इधर भाजपा ने दूसरे वीडियो को साजिश बताया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस फेक बताते हुआ कहा है कि कांग्रेस बौखला गई है। उसके पास कोई मु्द्दा तो है नहीं। साजिश के तहत इस तरह वीडियो का गेम खेला जा रहा है।