कई  ट्रेनों में में नो रूम, आरक्षण बंद करने की तैयारी में रेलवे 

कई  ट्रेनों में में नो रूम, आरक्षण बंद करने की तैयारी में रेलवे 

भोपाल, रेल यात्री ध्यान दें, दशहरा-दिवाली पर घर जाने का अभी से इंतजाम कर लें। यदि वेटिंग टिकट मिल रहे हैं तो ले लें। कई ट्रेनों में अभी से नो रूम और रिग्रेट की नौबत आ गई है। इसके चलते रेलवे अब इन ट्रेनों में आरक्षण बंद करने की तैयारी में है।
दशहरा-दिवाली के अवसर पर यदि आप घर जाने की योजना बना रहे हैं तो अभी से टिकट का इंतजाम कर लें। यदि वेटिंग टिकट मिल रही है तो इसे जारी करवा लें ताकि आरक्षित टिकट निरस्त होने पर आपको सीट मिल सके। दरअसल कई ट्रेनों में अभी से नो रूम और रिग्रेट की नौबत आ गई है जिसके चलते रेलवे अब इन ट्रेनों में आरक्षण बंद करने की तैयारी में है। ऐसा तब होता है जब किसी ट्रेन में जरूरत से ज्यादा वेटिंग आती है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही- इधर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी। गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से चल कर शाम 5.30 बजे भोपाल पहुंचकर, 5.40 भोपाल से प्रस्थान अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे भोपाल पहुंच कर 5 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हॉल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना,विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट