अब बोले भाजपा विधायक- बाढ़ और सूखा की वजह है कांग्रेस

अब बोले भाजपा विधायक- बाढ़ और सूखा की वजह है कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्य अतिवृष्ठि और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक का बाढ़ को लेकर अजीबोगरीब बयान सामने आया है। ​बीजेपी विधायक ने कहा कि देश में बाढ़ और सूखे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की नदी जोड़ो परियोजना यदि मूर्तरूप लेती तो आज देश में बाढ़ और सूखे जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कारण देश में नदी जोड़ो परियोजना आकार नहीं ले सकी। इसके चलते देश के कई हिस्सों में बाढ़ और सूखे का सामना करना पड़ता है। शर्मा ने कहा कि यदि यह योजना आकार लेती तो ज्यादा बारिश में नदियों में पानी बंट जाता। वहीं कम बारिश में भी सूखे का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में न तो बाढ़ के कारण जान जाती और न ही सूखे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता।

कांग्रेस का पलटवार, कहा— शर्मा का बेतुका बयान, बताया मानसिक​ बीमार 
बीजेपी विधायक के बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए शर्मा को मानसिक बीमार करार दिया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर व भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के उस बयान पर कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति व बुद्धि पर अब तरस आ रहा है? ये लोग पूरी तरह से मानसिक दिवालिया हो चुके हैं, इन्हें अच्छे चिकित्सकों की जरूरत है? भाजपा नेतृत्व को खुद ही अच्छे चिकित्सकों का एक दल बनाकर एक शिविर लगाकर अपने इन नेताओं के मानसिक दिवालियापन का इलाज करवाना चाहिए, क्योंकि भाजपा नेताओं के इन उल-ज़लुल बयानों के कारण देशभर में भाजपा की स्थिति हास्यादपद हो रही है?

सलूजा ने कहा वैसे भी शर्मा ने यह कहकर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अनुसरण ही किया है, क्योंकि खुद कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह प्रदेश में बारिश नहीं होने का कारण कमलनाथ सरकार को बता चुके हैं? वही भाजपा के एक अन्य मंत्री बढ़ती महंगाई के लिए नेहरूजी के 15 अगस्त 1947 के लाल किले से दिए भाषण को जिम्मेदार बता चुके हैं? सलूजा ने कहा कि रामेश्वर शर्मा कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अटल जी का नदी जोड़ो का सपना पूरा नहीं किया तो उन्हें यह जान लेना चाहिए कि देश में पिछले 7 वर्ष से उन्हीं की पार्टी की सरकार है। मप्र में भी पिछले 16 वर्षों से उन्हें की पार्टी की सरकार है, तो अपनी ही पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा करने के लिए उन्हें किसने रोका है? क्यों उनकी पार्टी अटल जी का सपना पूरा कर नहीं पा रही है और क्यों अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस की ओर देख रही है? रामेश्वर शर्मा ने तो ऐसा बयान देकर खुद अपनी ही पार्टी का मजाक उड़ाया है।

सारंग भी दे चुके हैं ऐसे बयान
शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग भी देश में महंगाई के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। बीजेपी विधायक एवं मंत्री सारंग के पिछले दिनों दिए गए बयान को इसको लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था।