रोजाना डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या, पर्यटको की पहली पसंद बनी रामनगरी 

रोजाना डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या, पर्यटको की पहली पसंद बनी रामनगरी 

अयोध्या, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलाल के मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद से ही रोजाना वहां लाखो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आलम ऐसा है कि मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों का अनुमान है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। एयरलाइंस बुकिंग से जुड़े ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि अयोध्या टूरिस्टों का पहला पसंदीदा स्थान बन गया है।

समर वेकेशन में सबसे ज्यादा क्रेज अयोध्या के लिए

ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक इस बार देश में समर वेकेशन में सबसे ज्यादा क्रेज अयोध्या के लिए है। एयरलाइंस बुकिंग से जुड़े ट्रैवल एजेंट के अनुसार हर दूसरा टूरिस्ट अयोध्या के बारे में जानकारी ले रहा है। श्रद्धालुओं और टूरिस्टों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग का समय दो घंटे बढ़ाया गया है। आमतौर पर अयोध्या एयरपोर्ट पर दिन के समय ही फ्लाइट ऑपरेशन होते हैं, लेकिन बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए इसे हर दिन शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।

रामनवमी पर करीब 40 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं

अयोध्या के लिए यह रामनवमी खास है। इस बार राम जन्मोत्सव की खास तैयारियां की जा रही हैं। रामलला को रामनवमी पर नई पोशाक पहनाई जाएगी। विशेष श्रृंगार कर फल और मेवे का भोग लगेगा। जन्म के समय सूर्य की किरणों के जरिये सूर्याभिषे‍क की भी तैयारी है। जन्‍मोत्‍सव पर करीब 40 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। आमतौर पर रोज 14 घंटे मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है, लेकिन इस दिन मंदिर ट्रस्ट ने 20 घंटे तक दर्शन पर सहमति दे दी है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट