कुंभ मेले में हीटर, गीजर, ब्लोअर पर रहेगा प्रतिबंध

कुंभ मेले में हीटर, गीजर, ब्लोअर पर रहेगा प्रतिबंध

प्रयागराज
 विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर श्रद्धालुओं को उनके शिविरों में हीटर, ब्लोअर और गीजर के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से सभी कनेक्शनधारियों से मेले के दौरान इन उपकरणों का उपयोग नहीं करने की अपील की गई है। इसके बाद भी किसी संस्था या कैंप में उपकरणों के उपयोग मिलने पर उसे जप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए सभी लोगों से यह अपील की जा रही है। इस बार सभी संस्थाओं और कैंपों में कुल दो लाख 80 हजार कनेक्शन बांटे जाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की जा रही है। ऐसे में इन उपकरणों के प्रयोग से कोई अनहोनी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।

विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। ऐसे में किसी भी संस्था की ओर से लगाए गए पंडाल में हीटर, गीजर आदि का प्रयोग होते पाया गया तो उसे जप्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाली संस्था को आगामी कुंभ एवं माघ मेला के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।