01 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होंगे ओपन जिम, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

01 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होंगे ओपन जिम, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जयपुर।  प्रदेश के 401 राजकीय महाविद्यालयों में ओपन जिम स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिये 18.04 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति दी है।  प्रस्ताव के अनुसार, ओपन जिम की स्थापना पर प्रति महाविद्यालय 4.50 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। सत्र 2023-24 में खोले गए नवीन महाविद्यालयों में भी ओपन जिम स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में की गई घोषणा के क्रम में यह स्वीकृति प्रदान की है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से राजकीय महाविद्यालयों में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर रूप से हो सकेगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट