आरईपीसी, ब्लू पॉटरी सेंटर फॉर एक्सिलेेंस व लोजिस्टिक पार्क का अमली जामा पहनाने की कवायद तेज

आरईपीसी, ब्लू पॉटरी सेंटर फॉर एक्सिलेेंस व लोजिस्टिक पार्क का अमली जामा पहनाने की कवायद तेज

जयपुर। जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोषन काउंसिल, ब्लू पॉटरी के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस, लोजिस्टिक पार्क व औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में अमली जामा पहुंचाने के लिए कवायद तेज कर दी है। उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन के बीआईपी सभागार में जिला प्रशासन, जयपुर विकास प्राधिकरण, रीको, उद्योग, ब्यूरो ऑफ इण्डस्ट्रीयल प्रमोषन और संबंधित विभागों के अधिकारियों की साथ उच्चस्तरीय बैठक ली।
     
अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोषन काउंसिल का गठन किया गया है। इसी तरह से ब्लू पॉटरी के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जहां प्रदेश निर्यात में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी कर रहा हैं वहीं प्रदेष से निर्यात की विपुल संभावनाएं है। इसके लिए आरईपीसी का जयपुर शहर के आसपास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेडीए प्राथमिकता से भूमि उपलब्ध कराएं। इसी तरह से देश-दुनिया में राजस्थान की ब्लू पॉट्री की विशिष्ठ पहचान को देखते हुए इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जेडीए के कार्यक्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह बजट घोषणा होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्य है। उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण इनके लिए जल्दी से जल्दी तय स्थान चिन्हित कर अवगत कराएं ताकि आगे की कार्यवाही आरंभ हो सके।
       
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राज्य से बेहतर लोजिस्टिक सेवाएं विकसित करने की अति आवश्यकता को देखते हुए जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में लोलिस्टिक पार्क के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि लोजिस्टिक क्षेत्र में निवेश की भी विपुल संभावनाएं है। प्रदेश से निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए लोजिस्टिक सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। लोजिस्टिक सेवाओं से औद्योगिक उत्पादों के आवागमन में बेहतर और स्तरीय सेवाएं विकसित हो सकेगी।
      
श्रीमती गुप्ता ने प्रहलादपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुधार, नेवटा के पास पानी के ड्रेनेज समस्या, कुंजबिहारी पुरा औद्योगिक क्षेत्र, चाकसू के पास रीको के नए औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशने के जेडीए और जिला प्रषासन को निर्देश दिए।
       
आयुक्त उद्योग व बीआइपी श्री ओम कसेरा ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के साथ ही औद्योगिक निवेष को बढ़ावा देने के लिए जेडीए व जिला प्रषासन से आवयकतानुसार भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने पर जोर दिया। एमडी रीको श्री सुधीर कुमार शर्मा ने रीको से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर जयपुर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
       
अतिरिक्त निदेशक जयपुर विकास प्राधिकरण श्री आनंदी लाल वैष्णव ने जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र मेें भूमि की उपलब्धता के आधार पर चिन्हित करें जल्दी से जल्दी अवगत कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता से कराया जाएगा।
       
बैठक में आरईपीसी के मुख्य कार्यकारी श्री पीआर शर्मा, बीआइपी के श्री रेणुराज, उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेरिया, रीको, बीआईपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट