पीएम स्व निधि योजना में ग्वालियर का देश में दूसरा स्थान

1. पीएम स्व निधि योजना:देश में ग्वालियर का दूसरा स्थान 101 को मिला 50 हजार रूपए का ऋण

पीएम स्व निधि योजना:देश में ग्वालियर का दूसरा स्थान 101 को मिला 50 हजार रूपए का ऋण

ग्वालियर, देशवासियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद देने के लिए चल रही पीएम स्व निधि योजना में ग्वालियर भारत में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पीएम स्व निधि योजना के तहत ग्वालियर नगर निगम द्वारा अभी तक लगभग 32500 लोगों को ऋण दिलाने में मदद की गई है। इनमें से 101 लोगों ने प्रथम बार 10 हजार एवं द्वितीय बार 20 हजार का ऋण चुका दिया।

2. देश में ग्वालियर का दूसरा स्थान

देश में ग्वालियर का दूसरा स्थान

इसके बाद इन लोगों को इनकी जरूरत के हिसाब से बैंक ने 50 हजार का ऋण दिया है। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कोरोना काल के समय लोगों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए पीएम स्व निधि योजना संचालित की गई। दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत इसमें सर्वप्रथम लोगों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए का ऋण दिया गया। इसकी किश्तें चुकाने के बाद हितग्राहियों को बैंकों द्वारा 20 हजार का ऋण आवंटित किया।

3. 101 को मिला 50 हजार रूपए का ऋण

101 को मिला 50 हजार रूपए का ऋण

जब 20 हजार के ऋण की किश्तें चुकता करने के बाद बैंक द्वारा 50 हजार का ऋण हितग्राहियों को आवंटित किया गया है। अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता व उपायुक्त मिनी अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 101 हितग्राहियों ने 20 हजार का ऋण लेने के बाद चुका दिया है। इन सभी को बैंकों द्वारा 50 हजार का ऋण आवंटित किया गया है।