40 राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधि आयेंगे जयपुर, 17 और 18 जनवरी को जयपुर में रुकेगा प्रतिनिधि मंडल
जयपुर। राष्ट्रमंडल देशों के 120 संसदीय प्रतिनिधि 17 और 18 जनवरी को जयपुर में प्रवास करेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में 40 देशों के संसदीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतिनिधि मंडल में इन राष्ट्रमंडल देशों की विधायिकाओं के अध्यक्ष, सदस्य सहित उच्च स्तरीय संसदीय अधिकारी सम्मिलित होंगे। शनिवार प्रातः राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों का स्वागत जयपुर हवाई अड्डे पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश में संसदीय कार्य प्रणाली एवं संसदीय परंपराओं का अध्ययन करेंगे। साथ ही प्रतिनिधिमंडल सदस्य जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन संसदीय प्रतिनिधिमंडल सदस्य ऐतिहासिक आमेर किले, हवामहल, सिटी पैलेस एवं अल्बर्ट हॉल का भ्रमण करेंगे। अपराह्न पश्चात राष्ट्रमंडल प्रतिनिधि कांस्टीट्यूशनल क्लब का दौरा करेंगे।
शुक्रवार शाम को सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधियों के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्रतिमंडल सदस्यों के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपस में उचित समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने के दिशा निर्देश दिए।
bhavtarini.com@gmail.com

