उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में लंबित छात्रवृति का शीघ्र वितरण किया जाएगा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में लंबित छात्रवृति का शीघ्र वितरण किया जाएगा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत लंबित छात्रवृति का शीघ्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति को नियमित रूप से छात्रवृति भुगतान किया जा रहा है। केंद्र सरकार से बजट राशि प्राप्त होते ही अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की लंबित छात्रवृतियों का भी शीघ्र वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बजट के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लम्बित आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों को बजट उपलब्धता के अनुसार छात्रवृति राशि का भुगतान किया जा रहा है।

इससे पहले विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जयपुर ग्रामीण में विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लम्बित आवेदन पत्रों की संख्या एवं भुगतान से लम्बित राशि का योजनावार एवं वर्षवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट