कलक्टर ने किया जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी समस्या के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश 

कलक्टर ने किया जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी समस्या के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश 

जयपुर। सोमवार को जयपुर महानगर क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।  उन्होंने सीकर रोड, डेहर के बालाजी, निवारू रोड, झोटवाड़ा, पांच्यावाला, सिरसी रोड, गिरधारीपुरा, अजमेर रोड, जवाहर नगर टीला नंबर-1,2,3,4 व 7 एवं परकोटा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

कलक्टर ने नगर निगम जयपुर हैरिटेज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों तथा इन्सीडेंट कमाण्डरों को जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या के तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही सुरक्षात्मक उपायों एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया।
 
साथ ही निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने जल भराव प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से भी किसी प्रकार की समस्या हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर- 0141-2204475, 0141-2204476 या टोल फ्री नंबर 1077 पर अवगत करवाने की अपील की।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट