नक्सलियों की तलाश में जुटी पुलिस सर्चिंग पार्टी ने बरामद किया भरमार बंदूक

नक्सलियों की तलाश में जुटी पुलिस सर्चिंग पार्टी ने बरामद किया भरमार बंदूक

rafi ahmad ansari
बालाघाट। मप्र के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियां बरकरार है। तो वही दूसरी ओर नक्सल उन्मूलन में तैनात पुलिस भी लगातार नक्सलियों के मंसुबो पर पानी फेर रही है। अभी हॉल ही में हॉकफोर्स के जवानो ने सर्चिंग के दौरान लांजी के मलकुंआ के जंगल से नक्सली डंप बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस का सर्चिंग  अभियान लगातार चालू रहा और जंगल से हॉकफोर्स की टीम ने बरमार बंदूर बरामद की है।

इसे भी देखें

अब फेसबुक से जाने वाली है 11000 लोगों की नौकरी, अब जुकरबर्ग का चौंकाने वाला निर्णय

दरअसल, पुलिस का कहना है कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ की सीमावर्ती क्षेत्र में थाना लॉजी अर्न्तगत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दर्रेकसा दलम व मलाजखण्ड दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोलाबारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गतिविधिया संचालित करते हुए पुलिस बल की हत्या करने के आशय से क्षेत्र में लगातार सक्रिय है।

इसे भी देखें

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं इस पद पर

उक्त गतिविधियों के सम्बंध में बालाघाट पुलिस को सक्रिय विश्वसनीय मुखबीर तंत्र के माध्यम से लगातार सूचनाए प्राप्त हो रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में 08 नवंबर 2022 को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशन पर हाकफोर्स की एक टीम पुलिस चौकी देवरबेली अन्तर्गत केराटोला सतोना जंगल क्षेत्र में सर्चिंग हेतु रवाना की गई थी उक्त जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 03 सदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान साथ में रखकर ले जाते हुए दिखाई दिये जो हाकफोर्स टीम की उपस्थिति को देखते हुए अपना सामान फेक घने जंगल की ओर भाग गये।

इसे भी देखें

भारत लाया जाएगा भगोडा हीरा कारोबारी नीरव मोदी, प्रत्यर्पण का रास्ता साफ!

उक्त क्षेत्र व सामान की सुरक्षित ढंग से सघन तलाशी उपरान्त हाकफोर्स टीम द्वारा एक भरमार बंदूक बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लॉजी प्रस्तुत किया गया। जहां उक्त घटना के सम्बंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आयुध अधिनियम के अर्न्तगत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा सम्बंधित क्षेत्र में विभिन्न हाकफोर्स टीमों के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है।

इसे भी देखें

पीएमएलए कोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने भी दिया संजय राउत को जमानत

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट