प्रथमेश ने रोशन किया भोपाल का नाम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान

प्रथमेश ने रोशन किया भोपाल का नाम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान

गुजरात रोलबॉल संघ द्वारा अहमदाबाद में आयोजित की गई थी मिनी नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता 

भोपाल। गुजरात रोलबॉल संघ द्वारा दूसरी वेस्ट जोन मिनी नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 व 27 मार्च तक नवरंग स्केटिंग रिंग, नवरंगपुरा अहमदाबाद में आयोजित किया गया था जिसमें मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व पुणे अकादमी की मिनी वर्ग में बालक-बालिकाओं की टीमों ने हिस्सा लिया था। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में मप्र की राजधानी भोपाल से प्रथमेश विश्वकर्मा ने भी भाग लिया और प्रथम प्रयास में ही इस सबसे कम उम्र के बालक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
प्रथमेश के कोच सलीम खान के कुशल नेतृत्व में सभी बच्चों ने अच्छा खेला। वहीं कोच सलीम खान का कहना है कि सभी बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और शानदार खेला परंतु प्रथमेश ने मात्र 10 दिन की ही प्रशिक्षण में मेहनत कर तीसरा स्थान हासिल कर सम सभी शहरवासियों व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।