ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही एक हजार 600 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव
चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
भोपाल। 11 और 12 जनवरी को इंदौर में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही मध्य प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। बुधवार को वाल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम व्हीई कमर्शियल व्हीकल्स के सीईओ विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर बताया कि कंपनी भोपाल, इंदौर और देवास में वाहन निर्माण से संबंधित इकाइयों में एक हजार 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं, यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड साढ़े चार सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी
उद्योगपतियों से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। आटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फार्मा सहित अन्य उद्योगों के लिए प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं।
प्रदेश में जूट इकाई लगाने की संभावनाओं पर भी काम
यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के सीएमडी अवंति कुमार कांकरिया और कार्यकारी संचालक आशीष कांकरिया ने बताया कि वे स्टिचिंग और वीविंग इकाई की स्थापना पर लगभग 450 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। समूह पूर्वी मध्य प्रदेश में जूट इकाई लगाने की संभावनाओं पर भी काम कर रहा है।
प्रदेश की औद्योगिक नीति तथा निवेश प्रोत्साहन संबंधी सहायता के प्रविधानों पर चर्चा
वहीं, मुख्यमंत्री से फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमेन अभय फिरोदिया और डीजीएम अभय सिंघी, सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल और अवादा वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमैन विनीत मित्तल और जीएम मुकेश सिंघानिया ने मुलाकात कर प्रदेश की औद्योगिक नीति तथा निवेश प्रोत्साहन संबंधी सहायता के प्रविधानों पर चर्चा की। इस दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।