तपोभूमि निनौरा पहुंचे राहुल गांधी, 15 फीट उंचे किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया
brijesh parmar
उज्जैन। भारत जोडो यात्रा के तहत उज्जैन आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर में इंदौर रोड़ स्थित जैन धर्मस्थल तपोभूमि पर पहुंचकर यहां 15 फीट उंचे ,चारों और हाथी निर्मित मार्बल के किर्ती स्तंभ का लोकार्पण किया। करीब 34 मिनिट राहुल यहां रूके । इस दौरान उन्होंने प्रज्ञासागर महाराज से नितांत अकेले में उनके कमरे में चर्चा की।
भगवान महावीर स्वामी के दर्शन और आरती की
राहुल निनौरा के यथार्थ स्कूल से लंच ब्रेक लेने के बाद तपोभूमि पहुंचे थे।यहां जाकर उन्होंने सबसे पहले धर्मशाला के उपरी कमरे में जाकर हाथ मूंह धोने के बाद भगवान महावीर स्वामी के दर्शन और आरती की । महाराज श्री से उनके कमरे में मिलने पहुंचे। इस दौरान महाराज पूजा में लगे हुए थे। राहुल ने कमरे में पहुंचकर महाराज को प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने एकांत में चर्चा की। बाद में राहुल ने महाराज श्री का हाथ पकड़ा और एक हाथ में कमंडल लेकर मंच पर पहुंचे थे। मंच पर तपोभूमि ट्रस्टियों ने राहुल का सम्मान किया। उनके साथ यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके पुत्र नकुल नाथ थे। कमरे में चर्चा के दौरान महाराज एवं राहुल ने एकांत चर्चा की। गौरतलब है कि तपोभूमि का निर्माण प्रज्ञासागर महाराज की प्रेरणा से 2005 में किया गया। यहां सामाजिक स्तर पर 6 मंदिर ,65 कमरों की धर्मशाला, वृद्धाश्रम, गौशाला, केंटीन, भोजन शाला, 10 हजार वर्ग फीट का हाल सामाजिक कार्यक्रम के लिए है।